अल्बानिया में जोरदार भूकंप के झटके, बिजली गुल और कई इमारतें क्षतिग्रस्त

powerful-earthquake-in-albania-damages-buildings
[email protected] । Sep 22 2019 10:45AM

प्रवक्ता ने बताया कि तिराना में घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन वे गिरी नहीं हैं। मंत्रालय अन्य शहरों और गांवों में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

तिराना। अल्बानिया में शनिवार दोपहर को शक्तिशाली भूकंप आया। इस वजह से राजधानी में बिजली गुल हो गई और आसपास के गांवों में कुछ इमारतें गिर गईं। भूकंप के बाद लोग डर कर अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए। अल्बानिया के रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता अल्बाना कजाज ने बताया कि भूकंप की वजह से किसी की मौत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई चीज़ या दीवार का हिस्सा गिरने की वजह से मामूली रूप से जख्मी हुए करीब 20 लोग अस्पताल गए। कुछ लोग घबराहट की वजह से भी अस्पताल गए हैं।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की ट्रंप से 23 सितंबर को हो सकती है मुलाकात, फिर उठेगा कश्मीर मुद्दा

प्रवक्ता ने बताया कि तिराना में घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन वे गिरी नहीं हैं। मंत्रालय अन्य शहरों और गांवों में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बीते 20-30 में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र राजधानी तिराना से करीब 40 किलोटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़