टेस्टिंग की तैयारी शुरू, 60 साल बाद फिर से चीन करने जा रहा है ऐसा, दुनिया में मची हलचल

China
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Dec 23 2023 1:06PM

न्यूयॉर्क टाइम्स का विश्लेषण एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भू-स्थानिक खुफिया विशेषज्ञ डॉ. रेनी बेबियार्ज़ द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों पर आधारित है। पेंटागन के पूर्व विश्लेषक डॉ. बार्बियार्ज़ ने लोप नूर सुविधा की उपग्रह इमेजरी का अध्ययन करने में वर्षों बिताए, जहां चीन ने 16 अक्टूबर, 1964 को अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था।

चीन की तरफ से परमाणु हथियारों का परीक्षण किया जाने वाला है। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट ने दुनियाभर के देशों के माथे पर बल ला दिए हैं। सैटेलाइट तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी आशंका को और बल मिला है। चीन के शिनजियांग में स्थित लोप नूर न्यूक्लियर टेस्ट फैसिलिटी में एक्टिविटी दिखाई पड़ रही है। तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन जल्द ही परमाणु परीक्षण करने की फिराक में है। तस्वीरें संकेत करती प्रतीत होती हैं कि चीन जल्द ही पूर्ण परमाणु परीक्षण या, संभवतः सबक्रिटिकल परमाणु विस्फोट करने की स्थिति में हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ हमले के पीछे चीन-पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, लद्दाख बॉर्डर पर प्रेशर कम करने की टैक्टिस

न्यूयॉर्क टाइम्स का विश्लेषण एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भू-स्थानिक खुफिया विशेषज्ञ डॉ. रेनी बेबियार्ज़ द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों पर आधारित है। पेंटागन के पूर्व विश्लेषक डॉ. बार्बियार्ज़ ने लोप नूर सुविधा की उपग्रह इमेजरी का अध्ययन करने में वर्षों बिताए, जहां चीन ने 16 अक्टूबर, 1964 को अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था। चीन ने अपनी ओर से इस रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह निराधार है और परमाणु खतरे को हवा दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: China Fighter Jets के लिए पाक एयरपोर्ट का करना चाहता था उपयोग, अमेरिका ने सेना प्रमुख मुनीर को दे दी चेतावनी, भारत को दोस्त...

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि यहां साल 2017 तक कुछ इमारतें थी। लेकिन अब अत्याधुनिक इमारतों में इसे बदल दिया गया। इसकी नई संरचनाओं में मिट्टी के ढेर और बिजली रोकने वाले बंकर शामिल हैं जो इसको विस्फोटकों से बचाएंगे। साथ ही एक गहरा कुंआं खोदने की तैयारियां की जा रही हैं। चीन के पास एक दशक पहले 50 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। लेकिन वो 2028 तक 1000 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर तैनात कर लेगा। जिसमें कम से कम 507 परमाणु सक्षम लॉन्चर शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़