चीन से वापस आएंगे भारतीय नागरिक, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

preparations-to-bring-back-indian-citizens-from-hubei-with-two-indian-flights
[email protected] । Jan 30 2020 11:49AM

भारत चीन के हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए दो उड़ानें संचालित करने की तैयार कर रहा है। कोरोना वायरस हुबेई प्रांत से ही फैला है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है जबकि इसके संक्रमण के 6000 पुष्ट मामले हैं।

नयी दिल्ली। भारत चीन के हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए दो उड़ानें संचालित करने की तैयार कर रहा है। कोरोना वायरस हुबेई प्रांत से ही फैला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने चीन से अनुरोध किया है कि वह हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ये दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दे। उन्होंने कहा कि बीजिंग में भारतीय दूतावास जरूरी प्रचालन तंत्र के लिए चीन के प्राधिकारियों के सम्पर्क में है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस हुआ और भी घातक, मरने वालों की संख्या 170 हुई, दिल्ली में भी अलर्ट जारी

कुमार ने चीन में भारतीय दूतावास द्वारा हुबेई में उन सभी भारतीय नागरिकों को किया गया अनुरोध भी साझा किया जिन्होंने अभी तक इसके लिए दिये गए हॉटलाइन या ईमेल पर सम्पर्क नहीं किया है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है जबकि इसके संक्रमण के 6000 पुष्ट मामले हैं। भारत ने मंगलवार को अपने 250 से अधिक नागरिकों को चीन से निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी जिसमें से अधिकतर छात्र, अनुसंधानकर्ता, पेशेवर हैं जो हुबेई प्रांत में फंसे हुए हैं। ये सभी प्रांत में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे हैं।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़