फ्रांस में भारी प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों करेंगे देश को संबोधित

president-emmanuel-macron-will-address-the-country-during-the-heavy-demonstration-in-france
[email protected] । Dec 10 2018 11:40AM

फ्रांस में भारी प्रदर्शन को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर बढ़ते दबाव के बीच वह अपनी लंबी चुप्पी को तोड़गे। और सोमवार की शाम को देश को संबोधित करेंगे।

पेरिस। फ्रांस में भारी प्रदर्शन को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर बढ़ते दबाव के बीच वह अपनी लंबी चुप्पी को तोड़गे। और सोमवार की शाम को देश को संबोधित करेंगे। हिंसक हो चुके विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए ठोस उपायों की घोषणा करेंगे। उग्र होते इस व्यापक प्रदर्शन ने सरकार और पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है, जिससे फ्रांस में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने आम लोगों के लिये राष्ट्रपति भवन के दरवाजे खोले

सरकार की नीतियों के विरोध में शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब भयानक रूप ले चुका है, जिसे नियंत्रित करने के प्रयास में राष्ट्रपति सुबह राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों के साथ परामर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी 15 दिसंबर को अफगानिस्तान जाएंगे

सरकार की नीतियों को लेकर आक्रोश में आयी वहां की जनता के बीच ऐसी भावना बन रही है कि सरकार की नीतियां अमीरों के पक्ष में हैं। राष्ट्रपति कार्यालय एलीसी पैलेस के एक अधिकारी ने बताया कि मैंक्रों पैलेस से रात को आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवीऑक्स ने इससे पहले एलसीआई टीवी चैनल को बताया कि वह (मैक्रों) निश्चित तौर पर यह जानते हैं कि फ्रांसीसी लोगों तक कैसे पहुंचना है, कैसे उनसे बात करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़