अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में दिवाली के महत्व को स्वीकार करने वाला प्रस्ताव पेश

Proposal to accept importance of diwali presented in us house of representative

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में दीपों के पर्व दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया।

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में दीपों के पर्व दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्ताव पेश किया गया और इसका समर्थन पांच अन्य सांसदों ने भी किया।

प्रमिला जयपाल, रो खन्ना, तुलसी गबार्ड, एमी बेरा और जोए क्रोले ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस प्रस्ताव को जरूरी कार्रवाई के लिए सदन की विदेश संबंधों की समिति के पास भेज दिया गया है। बेरी, जयपाल और खन्ना भारतीय मूल के अमेरिकी सांसंद हैं।

वहीं गबार्ड अमेरिकी कांग्रेस में पहले हिंदू सांसद हैं और क्रोले शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद हैं। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘लाखों भारतीय-अमेरिकी लोगों के लिए दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को स्वीकार करने वाले इस प्रस्ताव को पेश करने में मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़