Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति राजपक्षे के घर के बाहर लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Sri Lanka Crisis
निधि अविनाश । Apr 1 2022 9:27AM

लंबो के मिरिहाना आवासीय क्वार्टर में राजपक्षे के घर के बाहर, दंगे दो घंटे से अधिक समय तक हुए और इस बीच सैकड़ों लोगों का हुजूम श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निवास के बाहर पुलिस से भिड़ गया। पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर पर गुरुवार को धावा बोलने की कोशिश कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और दक्षिण एशियाई राष्ट्र के आर्थिक संकट के बिगड़ने पर उनके इस्तीफे की मांग की। बता दें कि, श्रीलंका सबसे खराब मंदी की चपेट में है। कोलंबो के मिरिहाना आवासीय क्वार्टर में राजपक्षे के घर के बाहर, दंगे दो घंटे से अधिक समय तक हुए और इस बीच सैकड़ों लोगों का हुजूम श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निवास के बाहर पुलिस से भिड़ गया। पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जह हालात काबू में नहीं हो पाए तो शुक्रवार की सुबह कोलंबो के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान बढ़ती कीमतों और कई घटों तक बिजली गुल रहने के खिलाफ नारे भी लगाए। एक निवासी ने एएफपी को बताया,मैं घर नहीं जा पा रहा हूं क्योंकि हमारे इलाके में बैरिकेड्स हैं।लोग राष्ट्रपति और उनके परिवार के पद छोड़ने के लिए चिल्ला रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की घोषणा की

आधिकारिक सूत्रों ने एएफपी को बताया कि विरोध के दौरान राजपक्षे घर पर नहीं थे।रैली को सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाया गया था, जिनकी तुरंत पहचान नहीं की गई, लेकिन उनका गुस्सा राजपक्षे और उनके परिवार पर था।सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में पुरुषों और महिलाओं को पागल, पागल घर जाओ चिल्लाते हुए और राजपक्षे परिवार के सभी सदस्यों को पद छोड़ने की मांग करते हुए दिखाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रपति के बड़े भाई महिंदा प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते हैं जबकि सबसे छोटे भाई तुलसी के पास वित्त विभाग है। सबसे बड़े भाई चमल कृषि मंत्री हैं जबकि भतीजे नमल खेल के लिए कैबिनेट पद पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़