नेशनल असेंबली से PTI सांसदों का वॉकआउट, शाह महमूद कुरैशी की दावेदारी समाप्त, रात में शपथ लेंगे शहबाज शरीफ !

Pakistan
प्रतिरूप फोटो

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार करते हुए नेशनल असेंबली से वॉकआउट किया। इसके साथ ही इमरान खान की पार्टी के तमाम सांसदों ने इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पीटीआई की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने सभी को चौंकाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी उठापटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय है और शाम होते-होते इसका ऐलान भी हो जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ इमरान खान के समर्थक देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि शहबाज शरीफ को चुनौती देने के लिए पीटीआई ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मैदान में उतारा है ताकि पार्टी संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार की उम्मीदवारी को चुनौती दे सके। 

इसे भी पढ़ें: पड़ोसी मुल्क में चल रहा जम्हूरियत का शोरगुल, मुफ्ती बोलीं- हम चाहेंगे एक स्थिर देश बने पाकिस्तान 

डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार करते हुए नेशनल असेंबली से वॉकआउट किया। इसके साथ ही इमरान खान की पार्टी के तमाम सांसदों ने इस्तीफा दे दिया। खबर है कि डिप्टी स्पीकर ने भी अपने पद का त्याग किया है। इस दौरान पीटीआई की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी ने सभी को चौंकाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: इमरान से चर्चा के बाद आरिफ अल्वी ने लिया फैसला, राष्ट्रपति पद से नहीं देंगे इस्तीफा

नए प्रधानमंत्री का चुनाव

नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में शहबाद शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय है क्योंकि शाह महमूद कुरैशी ने अपने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का ऐलान सोमवार की रात तक हो जाएगा। आपको बता दें राष्ट्रपति आरिफ अल्वी नए प्रधानमंत्री को शपथ दिलाएंगे। नया प्रधानमंत्री बनने के लिए 342 सदस्यीय सदन में 172 मतों की आवश्यकता होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़