भारत पर शुल्क लगाकर पुतिन को रोका नहीं जा सकेगा: प्रतिनिधि सभा की विदेश संबंधी समिति के सदस्य

ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में बेसेंट ने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन से हर कोई निराश हो चुका है। हमें उम्मीद थी कि वह ज्यादा खुले तौर पर बातचीत की मेज पर आएंगे।
अमेरिका में प्रतिनिधि सभा (संसद के निचले सदन) की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने शुक्रवार को कहा कि भारत पर शुल्क लगाने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोका नहीं जा सकेगा और न ही यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का समाधान किया जा सकेगा।
सोशस मीडिया मंच ‘एक्स’ पर समिति के डेमोक्रेट सदस्यों का यह पोस्ट अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अलास्का शिखर बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच ‘चीजें ठीक नहीं रहीं’, तो रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा, ‘‘भारत पर शुल्क लगाने से पुतिन नहीं रुकेंगे। अगर ट्रंप वाकई यूक्रेन पर रूस के अवैध आक्रमण का समाधान चाहते हैं, तो उन्हें संभवत: पुतिन को दंडित करना चाहिए और यूक्रेन को जरूरी सैन्य सहायता देनी चाहिए। बाकी सब तो बस दिखावा है।’’
बुधवार को ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में बेसेंट ने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन से हर कोई निराश हो चुका है। हमें उम्मीद थी कि वह ज्यादा खुले तौर पर बातचीत की मेज पर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि वह समझौते के लिए तैयार हो सकते हैं।
अन्य न्यूज़












