Russia Ukraine War: NATO के गढ़ में हमले के लिए पुतिन ने बनाया इतना बड़ा प्लान, क्या इस वजह से वैगनर को किया गया बेलारूस शिफ्ट

Putin
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 19 2023 12:30PM

एंड्रे कार्तपोलोव ने रूसी राज्य टेलीविजन को बताया कि निजी सैन्य कंपनी अपने नए स्थान से "कुछ ही घंटों में" पोलैंड और लिथुआनिया के सीमा क्षेत्र पर हमला कर सकती है।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को डेढ़ बरस से ज्यादा हो चुके हैं। ये युद्ध किस दिशा में जाएगा किसी को पता नहीं। अब रूस की तरफ से ऐसा बयान सामने आया है जिससे पूरी दुनिया हैरान है। रूस ने वैगनर ग्रुप के जरिए पोलैंड और लिथुआनिया पर हमला करने की चेतावनी दी है। पुतिन के करीबी सांसद ने रूसी सरकारी टेलीविजन पर कहा कि बेलारूस में तैनात भाड़े के सैनिकों का समूह वैगनर नाटो के गढ़ सुवाल्की कॉरिडोर पर हमला कर सकता है। एंड्रे कार्तपोलोव ने रूसी राज्य टेलीविजन को बताया कि निजी सैन्य कंपनी अपने नए स्थान से "कुछ ही घंटों में" पोलैंड और लिथुआनिया के सीमा क्षेत्र पर हमला कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: रूस ने क्रीमिया को मुख्य भूभाग से जोड़ने वाले पुल पर विस्फोट के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया

पिछले महीने इसके नेता येवगेनी प्रिगोझिन के असफल विद्रोह के बाद भाड़े के सैनिकों के समूह के बेलारूस में होने की खबर है। यह बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ संक्षिप्त विद्रोह के बाद, दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ, जिसके कारण येवगेनी प्रिगोझिन बेलारूस में निर्वासन के लिए सहमत हो गए, जहां वैगनर सेनानियों ने उनके साथ जुड़ना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: क्रीमिया ब्रिज पर 'विस्फोट' में 2 की मौत, प्रमुख रूसी आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त

बेलारूस यूरोप के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चौराहे पर स्थित है- यूक्रेन के अलावा पोलैंड, लिथुआनिया और लातविया जैसे नाटो देशों की सीमा से लगा हुआ है। अगर कुछ भी होता है, तो हमें इस सुवाल्की कॉरिडोर की बहुत आवश्यकता है, एंड्री कार्तपोलोव ने अपने टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक स्ट्राइक फोर्स [बेलारूस में वैगनर बलों में स्थित] कुछ ही घंटों में इस कॉरिडोर पर कब्जा करने के लिए तैयार है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़