दावोस एजेंडा बैठक में पुतिन को नहीं किया गया शामिल, विश्व आर्थिक मंच ने जारी किया बयान

स्विट्जरलैंड के दावोस में कुलीन वर्ग की सालाना बैठक के आयोजक के रूप में मशहूर विश्व आर्थिक मंच ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह सालाना बैठक समेत अपनी किसी भी गतिविधि में किसी प्रतिबंधित व्यक्ति या संस्था के साथ शामिल नहीं होगा।
जिनेवा। विश्व आर्थिक मंच ने कहा है कि उसने यूक्रेन पर हमले के कारण रूसी इकाइयों से सभी तरह के रिश्तों पर रोक लगा दी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आखिरी बार जनवरी 2021 में एक आभासी ‘दावोस एजेंडा’ बैठक में भाग लिया था। इससे पहले वह व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: पेशावर की शिया मस्जिद पर आत्मघाती बम हमले, तीन आतंकियों की मौत
स्विट्जरलैंड के दावोस में कुलीन वर्ग की सालाना बैठक के आयोजक के रूप में मशहूर विश्व आर्थिक मंच ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह सालाना बैठक समेत अपनी किसी भी गतिविधि में किसी प्रतिबंधित व्यक्ति या संस्था के साथ शामिल नहीं होगा। रूस और बेलारूस को बृहस्पतिवार को एक अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘‘नार्दर्न डाइमेंशन’’ से निलंबित कर दिया गया जिसके सदस्य यूरोपीय संघ, आइसलैंड और नॉर्वे हैं।
अन्य न्यूज़













