रूस के विपक्षी नेता नवलनी के जेल में होने से चिंता में बाइडेन, पुतिन ने कहा- वह जेल की सजा के लायक

putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी जेल की सजा के लायक है।नवलनी को 2014 में गबन के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के तहत मिली सजा के निलंबन के दौरान शर्तों का उल्लंघन करने पर फरवरी में ढाई वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई थी।

जिनेवा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को जेल की सजा सुनाई गयी क्योंकि वह उसके ही लायक थे। पुतिन के कट्टर विरोधी माने जाने वाले नवलनी को जर्मनी से लौटने के बाद जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। नवलनी नर्व एजेंट हमले के कारण बीमार पड़ गए थे। उन्होंने इस हमले के लिए क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया है।हालांकि रूस के अधिकारी इस आरोप को खारिज करते हैं। नवलनी को 2014 में गबन के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के तहत मिली सजा के निलंबन के दौरान शर्तों का उल्लंघन करने पर फरवरी में ढाई वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: ईरान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने पश्चिम के साथ बेहतर संबंधों की अपील की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बुधवार कोजिनेवा में शिखर सम्मेलन के बाद पुतिन ने कहा कि नवलनी को अपनी सजा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए दंड मिलना था और जब वह रूस लौटे तब उन्हें यह पता था कि उन्हें जेल में डाला जाएगा। पुतिन ने कहा, ‘‘वह गिरफ्तार होने के लिए जानबूझकर आए।’’ पिछले हफ्ते मास्को की एक अदालत ने नवलनी द्वारा बनाए गए संगठनों को कट्टरपंथी करार देते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़