Russia की संसद में पुतिन ने भारत के लिए हिलाई दुनिया, हो गया बड़ा फैसला!

Putin
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 3 2025 7:35PM

भारत रूस के मिलिट्री बेस पर अपने जंगी जहाज और लड़ाकू विमान खड़े कर सकता है। अब ये एक ऐसा ऐलान है जिसने पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक में भूचाल ला दिया है। भारत और रूस के बीच जिस समझौते को रूसी संसद से मंजूरी मिल गई है उसका नाम रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक सपोर्ट है।

व्लादमीर पुतिन के भारत पहुंचने से ठीक पहले रूस की संसद में एक बहुत बड़ा ऐलान हुआ हैयह ऐलान भारत को लेकर किया गया हैरूस की संसद के निचले सदन जिसे स्टेट ड्यूमा कहा जाता है, उसने भारत और रूस के बीच एक बड़े सैन्य समझौते को मंजूरी दे दी हैइस समझौते के तहत भारत रूस के मिलिट्री बेसिस का इस्तेमाल कर सकता हैलेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगर नौबत आई तो भारत किसी गंभीर स्थिति या जंग की स्थिति में भी रूस के इन सैन्य अड्डों की दूसरी तरह से इस्तेमाल करने की इजाजत भी मांग सकता हैभारत रूस के मिलिट्री बेस पर अपने जंगी जहाज और लड़ाकू विमान खड़े कर सकता हैअब ये एक ऐसा ऐलान है जिसने पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक में भूचाल ला दिया है। भारत और रूस के बीच जिस समझौते को रूसी संसद से मंजूरी मिल गई है उसका नाम रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक सपोर्ट है।

इसे भी पढ़ें: क्या है भारत-रूस का Relos समझौता, जिससे शुरू होगा दोस्ती का नया दौर

इसमें संयुक्त अभ्यास, ट्रेनिंग, मानवीय सहायता और आपदा राहत जैसे काम शामिल हैंयह फैसला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 4-5 दिसंबर को नई दिल्ली दौरे से ठीक पहले लिया गयारूसी सरकार के मुताबिक, दोनों देशों के हवाई क्षेत्र और बंदरगाहों का इस्तेमाल आसान होगादोनों देश एक-दूसरे को अपने सैन्य जहाजों, युद्धक विमानों और सैनिकों की आवाजाही के लिए मदद देंगे

इसे भी पढ़ें: पुतिन भारत को देंगे वर्ल़्ड पॉवर की मिसाइल, तुर्किए-NATO हुए बेचैन

भारत की चिंता दूर करने को तैयारः रूस

रूस ने मंगलवार को कहा कि व्यापार घाटे को लेकर भारत की चिंताओं की जानकारी हैप्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को इस समस्या को दूर करने के लिए नई दिल्ली के साथ मिलकर काम कर रहा हैपेसकोव ने वैश्विक व्यापार की नई व्यवस्था की जरूरत पर जोर दिया, जहां डॉलर आधारित पेमेंट सिस्टम का उपयोग राजनीतिक टूल के रूप में ना हो

All the updates here:

अन्य न्यूज़