इस साल अप्रैल के महीने में अंतर-धार्मिक उत्सवों का दिख रहा उत्साह

Excitement
Google Creative Commons.

इसी कड़ी में अमेरिका के शिकागो में 24 अप्रैल से अंतर-धार्मिक ट्रॉली टूर की भी शुरुआत होने जा रही है, जिसमें एक ट्रॉली विभिन्न धर्मों के उपासना स्थलों पर पहुंचेगी। इसके अंतर्गत, देशभर के शहरों के मुसलमान अपने गैर-मुस्लिम पड़ोसियों को अंतर-धार्मिक इफ्तार दावत में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।

शिकागो(अमेरिका|  इस साल अप्रैल के महीने में विभिन्न धर्मों के उत्सव तकरीबन साथ-साथ मनाये जा रहे हैं। एक तरफ जहां मुसलमानों का पाक महीना रमजान जारी है तो वहीं दूसरी ओर, ईसाइयों का ईस्टर, हिंदुओं की रामनवमी, सिखों की बैसाखी, जैन धर्मावलंबियों की महावीर जयंती भी मनाई गई है। अप्रैल में पड़ने वाले विभिन्न धर्मों के पवित्र दिनों से अंतर-धार्मिक उत्सवों का उत्साह नजर आ रहा है।

इसी कड़ी में अमेरिका के शिकागो में 24 अप्रैल से अंतर-धार्मिक ट्रॉली टूर की भी शुरुआत होने जा रही है, जिसमें एक ट्रॉली विभिन्न धर्मों के उपासना स्थलों पर पहुंचेगी। इसके अंतर्गत, देशभर के शहरों के मुसलमान अपने गैर-मुस्लिम पड़ोसियों को अंतर-धार्मिक इफ्तार दावत में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।

अलग-अलग आस्था के लोगों के लिए अप्रैल इसलिए भी खास साबित हो रहा है कि सभी धर्मों के त्योहार महज कुछ ही दिनों के अंतराल पर पड़ रहे हैं, जिससे वे एक-दूसरे के साथ मिलकर जश्न मना रहे हैं। लोग अलग-अलग त्योहारों के आयोजन के दौरान पकवानों और व्यंजनों का भी आनंद ले रहे हैं।

वहीं, यह कुछ लोगों के लिए अन्य आस्था वालों के साथ मेल-जोल बढ़ाने के अवसर के साथ ही जलवायु परिवर्तन, धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ लड़ाई और युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान तथा यूक्रेन के अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों के शरणार्थियों की तकलीफों को समझने और उनकी सहायता करने का भी मौका दे रहा है।

इंटरफेथ अमेरिका के संस्थापक एवं अध्यक्ष ईबू पटेल ने कहा, पवित्र दिनों की ऐसी श्रृंखला का दुर्लभ संयोगहम सभी के लिए एक अवसर है, जिसे हम अन्य धर्मों को मानने वाले अपने पड़ोसियों के साथ साझा करने और दूरियों को मिटाने के तरीके के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़