रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने ही ट्रंप के कर कटौती विधेयक को लेकर संदेह व्यक्त किया

Donald Trump
ANI

रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ एक घंटे से अधिक समय तक जारी बैठक के बाद जॉनसन ने कहा, ‘‘हम पर संदेह न करें। हमें अपना काम करने दें।’’ बजट रूपरेखा को आगे बढ़ाना जॉनसन के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने बुधवार देर रात सरकार के बजट ढांचे पर मतदान को अचानक स्थगित करा दिया।

सांसदों ने बिना अधिक खर्च कटौती के अरबों डॉलर की कर छूट की अनुमति देने के प्रस्ताव पर गंभीर संदेह जताया है। स्पीकर माइक जॉनसन ने रिपब्लिकन सदस्यों को ट्रंप की अवहेलना नहीं करने और राष्ट्रपति द्वारा ‘बड़ा, सुंदर विधेयक’ कहे जाने वाले विधेयक पर अवरोध पैदा नहीं करने की चेतावनी दी।

यह विधेयक कर कटौती, सामूहिक निर्वासन और एक छोटी संघीय सरकार के ट्रंप के एजेंडे के केंद्र में है। अंत में, उन्हें इसे रोकना पड़ा, लेकिन उन्होंने बृहस्पतिवार को फिर से इस पर मतदान कराने का प्रयास कराने का संकल्प लिया। 

रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के साथ एक घंटे से अधिक समय तक जारी बैठक के बाद जॉनसन ने कहा, ‘‘हम पर संदेह न करें। हमें अपना काम करने दें।’’ बजट रूपरेखा को आगे बढ़ाना जॉनसन के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। ट्रंप के नीतियों कारण लड़खड़ा रही अर्थव्यवस्था के दौर में विधेयक पर मतदान नहीं हो पाना रिपब्लिकन पार्टी के एजेंडे के लिए एक बड़ा झटका होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़