अमेरिका ने ईरान के साथ प्रतिरोधी क्षमता का एक स्तर बहाल किया

resistance-capability-us-restores-a-level-of-deterrence-with-iran
[email protected] । Jan 9 2020 1:30PM

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि सुलेमानी की बगदाद में मौत के बाद अमेरिका ने ईरान के प्रति कुछ कुछ प्रतिरोधी क्षमता बहाल कर ली है। एस्पर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बुधवार को ईरान ने इराक में दो अड्डे को निशाना बनाया गया, जहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने बुधवार को कहा कि तीन जनवरी को ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद में मौत के बाद अमेरिका ने ईरान के प्रति कुछ कुछ प्रतिरोधी क्षमता बहाल कर ली है। उन्होंने कताएब हिज्बुल्ला (केएच-ईरान समर्थित इराकी समूह) का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा कि मैं मानता हूं कि इस बिंदू पर जब हमने दिसंबर के अंत में केएच और उसके बाद सुलेमानी के खिलाफ हमले किए इसके बाद मुझे लगता है कि हमने एक स्तर तक प्रतिरोधी क्षमता स्थापित की है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमलों के बाद वायदा कच्चे तेल में उछाल, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

एस्पर ने कहा कि लेकिन हम देखेंगे, समय बताएगा। एस्पर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बुधवार को ईरान ने इराक में दो अड्डे को निशाना बनाया गया, जहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं। इस हमले में किसी अमेरिकी या इराकी मौत नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़