कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ईरान में मारे गए 176 लोगों के परिवारों को चाहिए न्याय

responsibility-should-be-fixed-in-iran-s-fall-of-ukraine-aircraft-says-trudeau
[email protected] । Jan 11 2020 3:12PM

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले में उन परिवारों के लिए पारदर्शिता और ‘न्याय’ की मांग की है कि जिन्होंने अपने प्यारों को खोया है और उनमें से कई लोगों के पास कनाडा की दोहरी नागरिकता थी। ट्रूडो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रीय दुख है और कनाडा के सभी लोग शोक मना रहे हैं।’’

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के एक विमान को ईरान द्वारा गैरइरादतन निशाना बनाने के मामले में जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। इस घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होने इस मामले में उन परिवारों के लिए ‘पारदर्शिता’ और ‘न्याय’ की मांग की है कि जिन्होंने अपने प्यारों को खोया है और उनमें से कई लोगों के पास कनाडा की दोहरी नागरिकता थी। ट्रूडो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह एक राष्ट्रीय दुख है और कनाडा के सभी लोग शोक मना रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़