यूक्रेन के प्रति पुतिन हुए और आक्रामक! राजधानी कीव के अस्पताल पर रूसी सेना ने की बमबारी

पिछले 6 दिनों से चल रहे युद्ध में रूस ने अब सबसे बड़ा हमला किया है। रूस ने सैन्य ठिकानों के बाद यूक्रेन से आम ठिकानों को निशाना बनाया है। कीव के पास एक प्रसूति अस्पताल में रूसी बमबारी हुई है। अस्पताल के सीईओ विटाली गिरिन ने फेसबुक पर इस बारे में बताया है
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने अब तक 350 से अधिक नागरिकों की जान ले ली है। इसके अलावा हजारों सैनिकों मे मारे जाने की भी खबर हैं। रूस अब यूक्रेन के प्रति बहुत ज्यादा आक्रामक हो गया है। पिछले 6 दिनों से चल रहे युद्ध में रूस ने अब सबसे बड़ा हमला किया है। रूस ने सैन्य ठिकानों के बाद यूक्रेन से आम ठिकानों को निशाना बनाया है। कीव के पास एक प्रसूति अस्पताल में रूसी बमबारी हुई है। अस्पताल के सीईओ विटाली गिरिन ने फेसबुक पर इस बारे में बताया है। तुर्की के सार्वजनिक प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, खारकीव और कीव के बीच एक शहर ओख्तिरका में रूसी टैंकों द्वारा एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाय गया जिसमें कम से कम 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गयी हैं। ओख्तिरका यूक्रेन की राजधानी कीव से 345 किलोमीटर दूर
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर की बमबारी, राजधानी कीव पर बढ़ा खतरा
रूसी सेना ने की अस्पताल पर बमबारी
रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर सोमवार को बमबारी की। इसके साथ ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है और करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं। वहीं, युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता केवल आगे की दौर की वार्ता पर सहमति बनने के साथ ही समाप्त हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी में वृद्धि केवल उनपर दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने सोमवार को देर रात जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘रूस इन आसान तरीकों से (यूक्रेन पर) दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। जेलेंस्की ने हालांकि दिन में दोनों पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता की जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि कीव कोई रियायत देने को तैयार नहीं है, वह भी तब जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं।
Underground in Kyiv.@AFP’s Aris Messinis photographs child patients at a Kyiv paediatrics hospital – including cancer sufferers - being treated in the basement, which is being used as a bomb shelter during the attack on the Ukraine capital pic.twitter.com/knZCst3Vs7
— AFP News Agency (@AFP) March 1, 2022
रूसी सेना ने घरों, स्कूलों और अस्पतालों पर बमबारी की
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े और करीब 15 लाख आबादी वाले शहर खारकीव से आए वीडियो में दिख रहा है कि रिहायशी इलाकों में बमबारी हो रही है। जोरदार धमाकों से लगातार अपार्टमेंट इमारतों में कंपन हो रहा है और आसमान में आग और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। खारकीव के अधिकारियों ने बताया कि हमले में सात लोगों की मौत हुई है और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात, यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं, रूसी सेना ने घरों, स्कूलों और अस्पतालों पर बमबारी की कई तस्वीरें सामने आने के बावजूद रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने से इंकार किया है। यूक्रेन के अन्य शहरों और कस्बों में भी लड़ाई चल रही है। जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी अरेस्टोविच ने बताया कि रणनीति रूप से अहम और अजोव सागर के किनारे स्थित बंदरगाह शहर मारियुपोल की स्थिति ‘अधर में’ है। पूर्वी शहर समी के तेल डिपो पर बमबारी की भी खबर है।
VIDEO: Ukrainians take shelter from shelling in their basements.
— AFP News Agency (@AFP) March 1, 2022
Residents of the Ukrainian city of Severodonetsk, in the Lugansk region, take shelter in their basements as heavy artillery shells bombard the city. Cars, houses and apartments lie in rubble pic.twitter.com/Nfu1giwXUQ
अन्य न्यूज़












