रूसी सेना के साथ जारी युद्ध के बीच बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहा रूस

volodymyr zelenskyy
प्रतिरूप फोटो

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, “यह मानवता से परे है। इस तरह के मिसाइल हमले का मतलब है कि कई रूसियों के लिए हमारा कीव पूर्ण रूप से विदेशी है। वे हमारी राजधानी, हमारे इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उन्हें हमारे इतिहास, हमारे देश और हम सभी को मिटाने का आदेश मिला है।”

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूसी हमलों से देश के पवित्र धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी सैनिक ‘यूक्रेनी इतिहास को मिटाने’ की कोशिश कर रहे हैं। फेसबुक पर साझा किए गए एक भाषण में जेलेंस्की ने कीव में नरसंहार के शिकार लोगों की याद में बने स्मारक स्थल ‘बाबी यार’ पर हुए रूसी हमले की कड़ी निंदा की।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में चीन के नागरिक पर हुआ हमला, चीनी दूतावास ने दी जानकारी 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “यह मानवता से परे है। इस तरह के मिसाइल हमले का मतलब है कि कई रूसियों के लिए हमारा कीव पूर्ण रूप से विदेशी है। वे हमारी राजधानी, हमारे इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उन्हें हमारे इतिहास, हमारे देश और हम सभी को मिटाने का आदेश मिला है।” जेलेंस्की ने दुनियाभर के यूक्रेनी और रूसी आर्थोडॉक्स द्वारा पवित्र माने जाने वाले कीव के अहम स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई। 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग की वजह से एलआईसी के आईपीओ को टाल सकती है सरकार 

उन्होंने सवाल किया, “अगर बाबी यार को भी नहीं बख्शा गया तो आगे क्या होगा? कौन-सी ‘सैन्य वस्तुएं, नाटो के ठिकाने’ रूस के लिए खतरा हैं? सेंट सोफिया कैथेड्रल, लावरा, एंड्रयू चर्च का क्या होगा?” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि पिछले बृहस्पतिवार को हमला शुरू होने के बाद से लगभग 6,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। हालांकि, रूस ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है, लिहाजा इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़