क्या देश छोड़ पोलैंड भाग गए हैं जेलेंस्की ? यूक्रेन ने रूस के दावे को किया खारिज, जानिए कहां हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव ने बताया कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कीव में सुरक्षित हैं और एक मजबूत बंकर के भीतर हैं। जिस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा। इससे पहले भी राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। जिसे उन्होंने (वोलोडिमिर जेलेंस्की) खुद खारिज किया था।
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच दसवें दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। रूस ने दावा किया था कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की देश छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं। लेकिन वो कीव में ही मौजूद हैं। दरअसल, रूस के एक विधायक ने बताया था कि वोलोडिमिर जेलेंस्की देश छोड़ चुके हैं, जिसके बाद यूक्रेन ने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ें: रूस ने किया यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला, अमेरिका ने यूरोपीय लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने का लगाया आरोप
कीव में सुरक्षित हैं
राष्ट्रपति रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव ने बताया कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कीव में सुरक्षित हैं और एक मजबूत बंकर के भीतर हैं। जिस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा।
इससे पहले भी राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं। जिसे उन्होंने (वोलोडिमिर जेलेंस्की) खुद खारिज किया था और कहा था कि वह कीव में हैं। इसके साथ ही उन्होंने रूस और दुनिया के नाम एक संदेश भी जारी किया था। आपको बता दें कि अमेरिका ने कुछ दिनों पहले वोलोडिमिर जेलेंस्की को एयरलिफ्ट करने का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
इसे भी पढ़ें: युद्ध के 10वें दिन तेज हुई लड़ाई, कई शहरों में बज रहा एयर सायरन, रूस ने फेसबुक-ट्विटर पर लगाया प्रतिबंध
जेलेंस्की को मारने की 3 बार हुई कोशिश
इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें दावा किया गया था कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की को एक हफ्ते के भीतर तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया था कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गई क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि कीव में रूस के 400 सक्रिय एजेंट हैं।
अन्य न्यूज़













