Russia-Ukraine war: पुतिन का सबसे बड़ा परमाणु शक्ति प्रदर्शन, क्या महायुद्ध की आहट है?

Putin
ANI
अंकित सिंह । Oct 22 2025 6:35PM

रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के निरीक्षण में ज़मीन, समुद्र और हवा में व्यापक परमाणु अभ्यास किया, जिसमें ज़मीनी 'यार्स' आईसीबीएम और पनडुब्बी से 'सिनेवा' बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण शामिल था। यह अभ्यास अपनी परमाणु शक्ति का प्रदर्शन कर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सैन्य तत्परता और कमांड क्षमताओं का मूल्यांकन करने हेतु आयोजित किया गया।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को रूस की परमाणु शक्तियों के व्यापक परीक्षण का निरीक्षण किया, जिसमें ज़मीन, समुद्र और हवा में उनकी तैयारियों और कमान संरचनाओं का मूल्यांकन किया गया। इस अभ्यास में एक कॉस्मोड्रोम से एक ज़मीनी "यार्स" अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, बैरेंट्स सागर में एक परमाणु पनडुब्बी से एक "सिनेवा" बैलिस्टिक मिसाइल और रणनीतिक बमवर्षकों से परमाणु-सक्षम क्रूज़ मिसाइलों का प्रक्षेपण शामिल था।

इसे भी पढ़ें: हर कॉल के बाद झूठा दावा करने वाले ट्रंप से क्या मोदी को आसियान सम्मेलन में मिलना चाहिए?

एक सामरिक पनडुब्बी क्रूजर द्वारा बैरेंट्स सागर से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई। रूस अपने परमाणु बलों का नियमित अभ्यास करता है, ताकि उन्हें अपनी क्षमता का परीक्षण करा सके तथा अपने विरोधियों को यह याद दिला सके कि पूर्व-पश्चिम के बीच बढ़ते तनाव के दौर में उसके पास विश्व का सबसे बड़ा परमाणु शस्त्रागार है। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, "इस अभ्यास में सैन्य कमान की तैयारी के स्तर और अधीनस्थ बलों के नियंत्रण को व्यवस्थित करने में परिचालन कर्मियों के व्यावहारिक कौशल का परीक्षण किया गया।"

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के खार्किव शहर में एक रूसी ड्रोन ने रात भर चले एक बड़े हमले के बाद एक किंडरगार्टन पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। ज़ेलेंस्की ने X पर एक पोस्ट में कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब वे आश्रय गृहों में हैं। दुर्भाग्य से, एक व्यक्ति की मौत हो गई है, शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। सात लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि हमले के बाद कई बच्चों में गंभीर तनाव के लक्षण दिखाई दिए। 

इसे भी पढ़ें: भारत की मिसाइल शक्ति हुई और प्रखर, 800 किमी ब्रह्मोस से पाकिस्तान में मची हलचल

राष्ट्रपति ने कहा कि किंडरगार्टन पर ड्रोन हमले का कोई औचित्य नहीं है, न ही कभी हो सकता है। स्पष्ट रूप से, रूस और अधिक निर्लज्ज होता जा रहा है। ज़ेलेंस्की ने इस हमले को शांतिपूर्ण समाधान पर ज़ोर देने वाले सभी लोगों के मुँह पर रूस का थूक बताया और कहा कि "ठगों और आतंकवादियों को केवल बलपूर्वक ही उनकी जगह पर रखा जा सकता है। किंडरगार्टन पर यह हमला यूक्रेन के कई क्षेत्रों, जिनमें ऊर्जा संयंत्र और आवासीय क्षेत्र शामिल हैं, को निशाना बनाकर रात भर किए गए रूसी हमलों के बीच हुआ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़