रूस-यूक्रेन युद्ध: कैंसर का इलाज कराएंगे पुतिन, उनकी जगह ये खतरनाक कमांडर संभाल सकता है सत्ता

putin
Google common license
निधि अविनाश । May 2 2022 9:05AM

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक,पत्रुशेव ऐसे शख्स है जिसने पुतिन को बताया है कि कीव पूरा नव नाजियों से भरा हुआ है।लोकप्रिय टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका स्रोत क्रेमलिन में एक अच्छी तरह से रखा गया व्यक्ति है।जनरल एसवीआर ने बताया कि पुतिन को 18 महीने पहले पेट का कैंसर है।

यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन कुछ समय के लिएअपना पद छोड़ सकते हैं।  ब्रिटिश अखबार द सन के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही कैंसर की सर्जरी करवाएंगे। क्रेमलिन के एक अंदरूनी सूत्र ने इसका दावा किया है। यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध पर नियंत्रण लेने के लिए पुतिन कट्टरपंथी पूर्व एफएसबी प्रमुख निकोलाई पेत्रुशेव को नामित करेंगे। 70 वर्षीय मौजूदा सचिव पत्रुशेव को अब युद्ध की रणनीति के एक प्रमुख वास्तुकार के रूप में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के खिलाफ जंग में पुतिन की डॉलफिन आर्मी, जासूस मछलियों को नेवल बेस पर किया तैनात

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक,पत्रुशेव ऐसे शख्स है जिसने पुतिन को बताया है कि कीव पूरा नव नाजियों से भरा हुआ है। लोकप्रिय टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका स्रोत क्रेमलिन में एक अच्छी तरह से रखा गया व्यक्ति है। जनरल एसवीआर ने बताया कि पुतिन को 18 महीने पहले पेट का कैंसर और पार्किंसन का कैंसर है।बताया जा रहा है कि पुतिन ने अपनी सर्जरी में काफी देरी कर दी है। वहीं यह खबर अटकलों के बीच आई है कि पुतिन पूरे यूक्रेन में एक चौतरफा युद्ध शुरू करेंगे और सैन्य-उम्र के पुरुषों की सामूहिक लामबंदी का आदेश देंगे, जो एक काफी राजनीतिक जोखिम साबित हो सकता है। एसवीआर ने दावा किया कि सर्जरी अप्रैल की दूसरी छमाही के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन इसमें देरी हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़