रेडियोधर्मी प्रदूषण की खबरों के बाद रूस ने परमाणु दुर्घटना से किया इनकार

रूस ने अपने किसी भी परमाणु संयंत्र में किसी भी तरह की दुर्घटना से इनकार किया। देश के मौसम विभाग को रेडियोधर्मी प्रदूषण का पता चला था जिसकी मात्रा 986 गुना अधिक पाई गई थी।
मास्को। रूस ने अपने किसी भी परमाणु संयंत्र में किसी भी तरह की दुर्घटना से इनकार किया। देश के मौसम विभाग को रेडियोधर्मी प्रदूषण का पता चला था जिसकी मात्रा 986 गुना अधिक पाई गई थी। रूस के मौसमविज्ञानियों ने कल कहा कि मायक परमाणु संयंत्र के निकट स्थित स्टेशन में रेडियोएक्टिव आइसोटोप के बहुत अधिक स्तर के प्रदूषण का पता चला है।
लेकिन रोसातोम न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन के एक प्रतिनिधि ने एएफपी को बताया, ‘‘ रूस में किसी भी परमाणु प्रतिष्ठान में कोई हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का जो स्तर पता चला है उससे खास खतरा नहीं है।’’ इतिहास के सबसे भयावह परमाणु हादसों में से एक मायक में ही वर्ष 1957 में हुआ था।
अन्य न्यूज़












