काला सागर से अमेरिकी ड्रोन का मलबा बरामद करने का प्रयास करेंगे : Russian officials

Russian officials
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हम इसे बरामद कर पाएंगे या नहीं, लेकिन हमें निश्चित रूप से ऐसा करना होगा। मुझे सफलता की पूरी उम्मीद है।’’

रूसी अधिकारियों का कहना है कि वे काला सागर से उस अमेरिकी निगरानी ड्रोन के मलबे को बरामद करने का प्रयास करेंगे, जिसे रूसी जेट से आमना-सामना होने के बाद नष्ट कर दिया गया था। रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाइ पी. ने बुधवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में कहा कि रूस ने ड्रोन का मलबा तलाश करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हम इसे बरामद कर पाएंगे या नहीं, लेकिन हमें निश्चित रूप से ऐसा करना होगा। मुझे सफलता की पूरी उम्मीद है।’’ अमेरिकी सेना ने मंगलवार को कहा था कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने मंगलवार को काला सागर के ऊपर अमेरिकी निगरानी ड्रोन के प्रणोदक को निशाना बनाया, जिसके कारण अमेरिकी बलों को मानवरहित हवाई यान को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नीचे लाना पड़ा।

इस बीच, क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ ‘‘रचनात्मक वार्ता’’ से परहेज नहीं करता, भले ही मॉस्को और वाशिंगटन के बीच संबंध ‘‘निराशाजनक स्थिति’’ में हों। ड्रोन की घटना के बाद अमेरिका से संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े सवाल के जवाब में पेस्कोव ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन के खिलाफ रूसी जेट ने किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़