London में S Jaishankar: एस जयशंकर के विरोध में खालिस्तानियों ने कर दी शर्मनाक हरकत

s jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 6 2025 10:14AM

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय लंदन के दौरे पर है। चैथम हाउस थिंक टैंक में एस जयशंकर में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जैसे ही विदेश मंत्री अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े, तभी वहां खड़े खालिस्तानी समर्थकों ने कुछ ऐसा कर दिया जो बेहद शर्मनाक था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय लंदन के दौरे पर है। चैथम हाउस थिंक टैंक में एस जयशंकर में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जैसे ही विदेश मंत्री अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े, तभी वहां खड़े खालिस्तानी समर्थकों ने कुछ ऐसा कर दिया जो बेहद शर्मनाक था।

खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों एस जयशंकर को देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन के चैथन हाउस थिंक टैंक में भारत के उदय और विश्व में भूमिका मुद्दे पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस कार्यक्रम में एस जयशंकर ने कश्मीर, रेसिप्रोकल टैरिफ और ट्रंप की नीतियों पर जमकर बात की है।

इस कार्यक्रम के बाद जब एस जयशंकर अपनी कार की ओर बढ़े तो खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। खालिस्तानियों ने कार का रास्ता रोका। खालिस्तानियों ने इस दौरान तिरंगा भी फाड़ दिया। इस बीच खालिस्तानियों को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़