टीचर्स से करता था नफरत, स्कूल के गेट पर बेखौफ होकर 18 साल के छात्र ने खुद को बम से उड़ाया

school student attempted suicide bombing in russia
निधि अविनाश । Dec 14 2021 3:09PM

स्कूल में मॉर्निंग प्रेयर के दौरान हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। स्कूल के अंदर नहीं घुस पाने के कारण हमलावर ने गेट पर ही बिस्फोट कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि, 18 वर्षीय छात्र स्कूल की ननों और टीचर से नफरत करता था और इसी वजह से गुस्से में इस हमले को अंजाम दिया।

रूस के एक शहर सर्पुखोव में स्कूल के एक बच्चे ने खुद को बम से उड़ा लिया। 18 वर्षीय लड़के ने 14वीं शताब्दी के व्लादिचनी महिला मठ में इस घटना को अंजाम दिया है। लड़का मठ के ऑर्थोडॉक्स स्कूल में ग्रेजुएशन कर रहा है।अस्पताल में भर्ती लड़के की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्टो के अनुसार लड़के की मौत हो जाने की खबर आ रही है। बता दें कि, इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं। मॉस्को क्षेत्र के बाल अधिकार लोकपाल ने इंटरफैक्स को बताया कि, लड़के समेत 10 लोग घायल हुए हैं और संदिग्ध की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही हमले की सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को स्कूल से निकालना शुरू कर दिया।

हमलावर ने सुबह-सुबह दिया वारदात को अंजाम

स्कूल में मॉर्निंग प्रेयर के दौरान हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। स्कूल के अंदर नहीं घुस पाने के कारण हमलावर ने गेट पर ही बिस्फोट कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि, 18 वर्षीय छात्र स्कूल की ननों और टीचर से नफरत करता था और इसी वजह से गुस्से में इस हमले को अंजाम दिया। द आरबीसी न्यूज के अनुसार, हमलावर छात्रा का नाम व्लादिस्लाव स्ट्रुझेनकोव बताया जा रहा है। जब पुलिस ने अन्य छात्रों से बातचीत की तो बताया कि, हमलावर छात्र काफी दोस्ताना और शांत तरीके का है। वहीं कुछ का कहना है कि, उसका दूसरे लड़कों के साथ लड़ाई चल रही थी।

इसे भी पढ़ें: जासूसी कांड से चर्चा में आई पेगासस को बेचने की तैयारी में NSO, संभावित नए मालिकों में दो अमेरिकी फंड शामिल

आरोपी छात्र खुद नहीं चाहता था कि इस हमले में कोई घायल हो। रूस की होम मिनिस्ट्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है। मंत्रालय ने सूचना देते हुए बताया कि, लड़के की हालत काफी खराब है और उसके दोनों पैर हमले के कारण खराब हो गई है। मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, हमलावर छात्र राइफल शूटिंग का काफी शौक रखता है और बताया जा रहा है कि, हमलावर छात्र को कई छात्र और टीचर्स पसंद नहीं करते थे और लगातार परेशान किया करते थे।जानकारी के लिए बता दें कि, जिस स्कूल में यह हमला हुआ है वह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और रूस के सबसे बेहतरीन स्कूल में से एक माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़