सर्च इंजन गूगल ने दो दिन बाद तालिबान एप को वापस लिया

[email protected] । Apr 5 2016 4:46PM

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने नफरत फैलाने वाले भाषण पर अपनी चिंताओं को लेकर तालिबान उग्रवादियों द्वारा बनाए गए एक दुष्प्रचार एप को हटा लिया है।

ह्यूस्टन। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने नफरत फैलाने वाले भाषण पर अपनी चिंताओं को लेकर तालिबान उग्रवादियों द्वारा बनाए गए एक दुष्प्रचार एप को हटा लिया है। ‘‘पश्तो अफगान न्यूजः अलीमारा’’ नामक इस एप को शुरूआत में प्ले स्टोर पर स्वीकार कर लिया गया था। इस एप में तालिबान की मुख्य वेबसाइट से लिए गए वीडियो और बयानों को दिखाया गया था। इस एप के जरिए इंटरनेट उपयोगकर्ता की तालिबान की पश्तो वेबसाइट तक पहुंच बनती थी और यह तालिबान द्वारा अपने दायरे को बढ़ाने के लिए डिजीटल अभियान के विस्तार का हिस्सा है।

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम ऐसे एप की वकालत नहीं करते जो नस्ल, जातीय मूल, धर्म, अस्थिरता, लैंगिकता, उम्र, राष्ट्रीयता, वरिष्ठता दर्जे, यौन मूल या लैंगिक पहचान के आधार पर लोगों के खिलाफ विचार रखता हो।’’ प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने तालिबान द्वारा बनाए गए एप को शनिवार को अपने प्ले स्टोर से हटा लिया। इस एप को गूगल प्ले पर एक अप्रैल 2016 को डाला गया था। गूगल के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि एप को हटा लिया गया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में किसी और सवाल का जवाब नहीं दिया। इस संबंध में मीडिया को एक बयान उपलब्ध कराया गया है। बयान में कहा गया है कि हम किसी एप विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करते लेकिन हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमारी नीतियां इस प्रकार से डिजाइन की गयी हैं कि इस्तेमालकर्ताओं और डेवलपर्स को अच्छा अनुभव हो। इसलिए हमने गूगल प्ले से उस एप को हटा लिया है जो इन नीतियों का उल्लंघन करता है। गूगल की डेवलपर्स नीति प्ले स्टोर से ऐसे एप को प्रतिबंधित करती है जो नफरत भरे भाषण, हिंसा और गैर कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित करता हो। इस एप को सबसे पहले आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले एक संगठन एसआईटीई (साइट) ने पकड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़