रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत खत्म, मानवीय कॉरिडोर बनाने पर दोनों पक्ष सहमत, तीसरे दौर की बैठक जल्द

Russia and ukraine
अंकित सिंह । Mar 4 2022 12:09AM

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि तीसरे दौर की बातचीत के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा कॉरिडोर से प्रभावित क्षेत्रों में खाना और दवाइयों को को भी भेजा जाएगा। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 8 दिनों से युद्ध लगातार जारी है।

रूस और यूक्रेन के बीच आज दूसरे दौर की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्ष मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमत हुए हैं। दोनों देश छात्रों को भी सुरक्षित निकालने को लेकर भी सहमति जताई है।


विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि तीसरे दौर की बातचीत के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा कॉरिडोर से प्रभावित क्षेत्रों में खाना और दवाइयों को को भी भेजा जाएगा। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 8 दिनों से युद्ध लगातार जारी है। आज दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी बैठक थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़