उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध को लेकर सुरक्षा परिषद ने की चर्चा

[email protected] । Apr 30 2016 10:25AM

उत्तर कोरिया द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिक एक ऐसे मसौदा बयान पर चर्चा कर रहे हैं जिससे दबाव बनाया जा सकेगा।

संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिक एक ऐसे मसौदा बयान पर चर्चा कर रहे हैं जिससे प्योंगयांग के खिलाफ विश्व स्तर पर कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए दबाव बनाया जा सकेगा। मसौदा बयान में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से यह अनुरोध किया गया है कि वे 31 मई से पहले उन ‘‘ठोस कदमों’’ की जानकारी दें जो उन्होंने प्रतिबंध प्रस्ताव लागू करने के लिए उठाए हैं।

इसमें संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति को यह निर्देश दिया गया है कि वह ‘‘2270 प्रस्ताव को मजबूती से लागू करने के लिए अपने काम में तेजी लाए।’’ उत्तर कोरिया द्वारा चौथे परमाणु परीक्षण और रॉकेट प्रक्षेपण के बाद मार्च में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। राजनयिकों ने कहा कि अमेरिका और चीन इस बयान पर सहमत हैं लेकिन इसे स्वीकृत करना अभी बाकी है क्योंकि रूस ने इसके पाठ पर विचार करने के लिए और अधिक समय दिए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि अब इस बयान के सप्ताहांत या अगले सप्ताह के दौरान स्वीकृत होने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़