अमेरिका में शशि थरूर बनाम बिलावल भुट्टो, वाशिंगटन डीसी में भारत-पाकिस्तान डेलीगेशन का फेस ऑफ

 Shashi Tharoor vs Bilawal Bhutto
ChatGPT
अभिनय आकाश । Jun 3 2025 7:05PM

थरूर ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदगी के बावजूद भारत का संदेश आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल 33 से अधिक देशों का दौरा करने वाले सात बहुपक्षीय समूहों से जुड़े एक बड़े प्रयास का हिस्सा है।

भारतीय और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल एक साथ वाशिंगटन डीसी का दौरा करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर के बाद व्यापक संपर्क का हिस्सा है। पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बिलावल भुट्टो कर रहे हैं। दोनों समूहों का अमेरिकी सांसदों से मिलने का कार्यक्रम है। थरूर ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदगी के बावजूद भारत का संदेश आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल 33 से अधिक देशों का दौरा करने वाले सात बहुपक्षीय समूहों से जुड़े एक बड़े प्रयास का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का कॉल और नरेंद्र सरेंडर... सीजफायर को लेकर मोदी पर राहुल गांधी का तीखा हमला, 1971 का किया जिक्र

भारत का प्रतिनिधिमंडल ब्राजील, पनामा, कोलंबिया और गयाना की यात्रा के बाद 3 जून को वाशिंगटन पहुंचेगा। इसमें बीजेपी सांसद भुवनेश्वर कलिता, शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा और पूर्व अमेरिकी राजदूत तरणजीत सिंह संधू शामिल हैं। यह टीम न्यूयॉर्क से अपनी अमेरिकी यात्रा की शुरुआत पहले ही कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 2 जून से न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कार्यक्रमों में भाग ले रहा है। इसमें हिना रब्बानी खार, शेरी रहमान, खुर्रम दस्तगीर और पूर्व विदेश सचिव जैसे अनुभवी चेहरे शामिल हैं। यह डेलिगेशन लंदन और ब्रसेल्स भी जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Pakistan को जड़ से मिटा देंगे और तुर्की बीच में आया तो...भारत पर यूरोपीय देश का बड़ा ऐलान

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हालिया संघर्ष के बाद भारत जिस तरह का नैरेटिव फैलाने की कोशिश कर रहा है, पाकिस्तान उसे चुनौते देने अपने प्रतिनिधिमंडल को भेज रहा है। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के साथ बैठकों के अलावा, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बाकी 14 सदस्य देशों के राजदूतों से भी मिलेगा, जिनमें चीनी और रूसी संयुक्त राष्ट्र दूत भी शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र संवाददाता संघ (यूएनसीए) को भी संबोधित करेगा।  

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़