Singapore: जहरीली गैस के रिसाव से भारतीय की मौत, पहचान नहीं की गयी जाहिर

poisonous gas
ANI

मानवबल मंत्रालय (एमओएम) ने एक बयान में बताया कि दोनों व्यक्तियों की उम्र क्रमश:24 और 39 वर्ष है और वे मलेशियाई हैं एवं सामान्य कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।

सिंगापुर मेंटैंक की नियमित सफाई करते समय जहरीली गैस का रिसाव होने से बृहस्पतिवार को 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान जाहिर नहीं की गयी है।

खबर के मुताबिक वह 24 से 40 वर्ष की आयु के उन तीन लोगों में से एक था जो पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 15 मिनट पर जलकल एजेंसी के चोआ चू कांग कार्यशाला में बेहोश पाए गए थे।

खबर के मुताबिक तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कर्मी की मौत हो गई। पब्लिक यूटिलिटीज बोर्ड (पीयूबी) ने एक बयान में कहा कि दो अन्य कर्मचारी एनजी टेंग फोंग जनरल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं।

मानवबल मंत्रालय (एमओएम) ने एक बयान में बताया कि दोनों व्यक्तियों की उम्र क्रमश:24 और 39 वर्ष है और वे मलेशियाई हैं एवं सामान्य कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।

मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि भारतीय नागरिक को सुपरसोनिक मेंटेनेंस सर्विसेज ने सफाई संचालन प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़