Israel के हमले से Gaza में हालात हुए बेहद खराब, अदवान अस्पताल सेवा से बाहर

 Israel
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 28 2024 7:39PM

5,76,000 लोग भुखमरी के कगार पर है। वहीं गाजा की अन्य आबादी भी खाद्य सामग्री की गंभीर जरूरत से जूझ रही है।

गाजा में इजरायल के भीषण आक्रमण के बाद खाने पीने का अकाल पड़ गया है। हालात ये है कि गाजा की कम से कम एक चौथाई आबादी यानी 5,76,000 लोग भुखमरी के कगार पर है। वहीं गाजा की अन्य आबादी भी खाद्य सामग्री की गंभीर जरूरत से जूझ रही है। इसके परिणामस्वरूप भूख से तड़प रहे लोग न सिर्फ राहत सामग्री वाले ट्रकों पर गोलियां चला रहे हैं, बल्कि उन ट्रकों को लूट भी रहे हैं। ऐसे में राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। रास्ते में ही लोग राहत सामग्री लूटने लिए ट्रकों को निशाना बना रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Israel का पूर्वी लेबनान पर हमला, हिजबुल्लाह के 2 सदस्यों की मौत

कमल अदवान अस्पताल सेवा से बाहर

उत्तरी गाजा में चिकित्सा सुविधा के निदेशक का कहना है कि ईंधन खत्म होने के बाद अस्पताल सेवा से बाहर हो गया है। अहमद अल-कहलौत ने यह भी कहा कि सभी चिकित्सा गतिविधियों को रोकने से हजारों मरीज चिकित्सा देखभाल के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। पिछले कुछ दिनों के दौरान कुपोषण और निर्जलीकरण के कारण अस्पताल में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई। अल-कहलौत ने कहा कि दवा, भोजन और ईंधन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Rafah में Israel की सेना के तेजी से बढ़ते कदम Egypt की टेंशन क्यों बढ़ा रहे हैं?

फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्री का कहना है कि हमास को शामिल न करने वाली सरकार का 'बहिष्कार' किया जाएगा। फतह के नेतृत्व वाले फिलिस्तीनी प्राधिकरण के विदेश मंत्री रियाद मल्की का कहना है कि उनका मानना ​​​​है कि हमास खुद को शामिल करने के बजाय फिलिस्तीनी क्षेत्रों में एक नई तकनीकी सरकार बनाने की आवश्यकता को समझता है। जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, मल्की ने कहा, "मुझे लगता है कि हमास को इसे समझना चाहिए और मुझे विश्वास है कि वे विशेषज्ञ व्यक्तियों के आधार पर आज एक तकनीकी सरकार स्थापित करने के विचार के समर्थन में हैं। मल्की ने कहा कि ये विशेषज्ञ पूरे देश को संक्रमण के दौर में ले जा सकते हैं। हमास सहित सरकार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़