Virginia के जंगलों में छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

plane crash
प्रतिरूप फोटो
ANI

सार्जेंट रिक गारलेट्स ने रविवार शाम ईमेल भेजकर कहा कि जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और यह कहां जा रहा था। हादसे के बाद हवाईअड्डे पर विमान संचालन रोक दिया गया।

अमेरिका में ग्रामीण वर्जीनिया में एक छोटे हवाई अड्डे के पास रविवार दोपहर एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जल गया, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

वर्जीनिया राज्य पुलिस ने एक बयान में बताया कि दोहरे इंजन वाला ‘आईएआई एस्ट्रा 1125’ दुर्घनाग्रस्त होकर ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में एक हवाई अड्डे की सड़क के पास पेड़ों के बीच गिर गया, जिससे एक बच्चे और पायलट समेत चार वयस्कों की मौत हो गई।

पुलिस और अन्य आपातकर्मी दोपहर लगभग तीन बजे हुए इस हादसे के बाद बाथ काउंटी में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। राज्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरते ही उसमें आग लग गई।

सार्जेंट रिक गारलेट्स ने रविवार शाम ईमेल भेजकर कहा कि जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और यह कहां जा रहा था। हादसे के बाद हवाईअड्डे पर विमान संचालन रोक दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़