कोई मांगे ऑटोग्राफ तो कोई आशीर्वाद, जंग हो या जिंदगी दुनिया के सामने उम्मीदों का आकाश लिए खड़े हैं मोदी

Modi
prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 23 2023 1:07PM

जी 7 की और क्वाड की बैठक में मोदी का मैजिक चला। इंडो पैसेफिक से लेकर पूरे विश्व मे एक बार फिर से ब्रांड मोदी का डंका बज रहा है। विश्व के सामने खड़ी चुनौतियों में भारत उम्मीद का आकाश नजर आ रहा है।

कहते हैं कि परिवार का जो मुखिया होता है वो घर से भले ही कितना भी दूर क्यों न हो। लेकिन उसे परिवार की ही चिंता हमेशा सताती रहती है। ऐसे ही ही हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। पहले वो जापान गए फिर अभी फिलहाल सिडनी में हैं। लेकिन पीएम मोदी जहां कहीं भी जा रहे हैं तो चर्चा जी20 की भी खूब हो रही है। एक नाद, एक संवाद और विश्व मंच पर एक आवाज ही इन दिनों गूंजता नज़र आ रहा है-मोदी-मोदी। जी 7 की और क्वाड की बैठक में मोदी का मैजिक चला। इंडो पैसेफिक से लेकर पूरे विश्व मे एक बार फिर से ब्रांड मोदी का डंका बज रहा है। विश्व के सामने खड़ी चुनौतियों में भारत उम्मीद का आकाश नजर आ रहा है। सुपरपावर अमेरिका, रूस से लेकर यूरोप और एशिया के सामने समाधान का एक ही रास्ता नज़र आ रहा है। इन सब के पीछे की वजह है मोदी के साफ संवाद की तरह उनकी पारदर्शी विदेश नीति।

इसे भी पढ़ें: संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीतिक बवाल के बीच हरदीप पुरी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- अपने पाखंड को सही ठहराने...

हैरिस पार्क बना लिटिल इंडिया

हैरिस पार्क की सड़कें इन दिनों अलग ही उत्साह से जीवंत हैं और नारंगी, सफेद और हरे रंग से सजी नजर आ रही हैं। हो भी क्यों न भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जो लगभग 10 वर्षों में उनकी पहली यात्रा। द्विपक्षीय वार्ता के लिए उनकी यात्रा सिडनी में आगमन के साथ शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने के बाद ऑस्टेलिया सरकार ने हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया है। हैरिस पार्क की तरफ जाने वाली सड़कों को नारंगी, सफेद और हरे रंगों से सजाया भी गया। 

ऑस्ट्रेलिया में 600,000 से अधिक भारतीय

2021 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 600,000 से अधिक भारवंशीहैं। इसमें हैरिस पार्क के 45 प्रतिशत निवासी शामिल हैं, जो लगभग 5,000 लोगों के लिए एक उपनगरीय घर है। ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को भारत से उसकी दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी के ऑस्टेलिया आगमन पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों का जमावड़ा नजर आया। इस दौरान लोगों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। 

बाइडेन ने मांग लिया ऑटोग्राफ

जब क्वॉड देशों की बैठक हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑटोग्राफ मांगा। पीएम मोदी को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाना है जहां बाइडेन उन्हें डिनर देंगे। इस पर बाइडन ने मोदी से कहा कि आप सच में मेरे लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम आपके लिए डिनर देंगे। इसमें पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं? मेरी टीम से पूछिए। फिल्म ऐक्टर्स से लेकर रिश्तेदारों तक सभी कॉल कर रहे हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं। वहां मौजूद, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बोल पड़े कि सिडनी में भी पीएम मोदी को भाषण देना है। उस कार्यक्रम के लिए भी इतने अनुरोध मिले हैं कि सबको मंजूरी देना मुश्किल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को महारैली करेगी AAP, गोपाल राय बोले- तानशाही के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ेंगे

पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए पैर

पीएम मोदी रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी का स्वागत करने पहुंचे। विमान से उतरते ही दोनों नेताओं ने एक- दूसरे को गले लगाया। इसके बाद मारापे ने मोदी के पैर भी छुए। 

 छोटे से देश के प्रधानमंत्री के पैर छूने की इनसाइड स्टोरी

7 अप्रैल 2021 की बात है जब दुनिया कोविड संकट के दौर से गुजर रही थी। मदद के रूप में भारत ने कोरोना की वैक्सीन दुनिया के अलगअलग देशों में भेजी। इसी क्रम में पापुआ न्यू गिनी में कोविड वैक्सीन की 1 लाख 32 हजार डोज भेजी गई। वहां की आबादी 90 लाख लोगों की है। ये उस दौर की बात है जब एक छोटे से देश को सभी भूल चुके थे और खुद को बचाने में लगे थे। लेकिन तब एक देश ऐसा भी था हमारा भारत जिसने अपनों को भी बचाया और दूसरे देशों के लिए भी देवदूत बनकर सामने आए क्योंकि हम तो वसुधैव कुंटबकम में विश्वास करते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़