उत्तर कोरिया के टीवी-समाचारपत्रों पर से प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहा दक्षिण कोरिया

Media Ban
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति यून सुक यिओल के समक्ष शुक्रवार को पेश की गई नीतिगत रिपोर्ट में एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह आपसी समझ को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत धीरे-धीरे उत्तर कोरिया के प्रसारकों, मीडिया और प्रकाशनों के लिए दरवाजे खोलेगा।

सियोल|  दक्षिण कोरिया अपने प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया के साथ आपसी समझ को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत उसके टेलीविजन, समाचारपत्रों और अन्य मीडिया माध्यमों पर से प्रतिबंध हटाने की योजना बना रहा है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण को लेकर दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बावजूद दक्षिण कोरिया ने यह कदम उठाया है।

दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति यून सुक यिओल के समक्ष शुक्रवार को पेश की गई नीतिगत रिपोर्ट में एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह आपसी समझ को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत धीरे-धीरे उत्तर कोरिया के प्रसारकों, मीडिया और प्रकाशनों के लिए दरवाजे खोलेगा।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया को भी इसी तरह के कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करेगा। मंत्रालय ने इस बारे में और विवरण देने से इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़