सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर को प्रत्यर्पण नहीं किया जायेगा

sudanese-president-omar-al-bashir-will-not-be-extradited
[email protected] । Apr 12 2019 5:58PM

वह सैन्य परिषद की राजनीतिक समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट पर पूछ गए प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हम बतौर सैन्य परिषद, राष्ट्रपति को अपने कार्यकाल में विदेश नहीं भेजेंगे।’’

खारतूम। सूडान के पदच्युत राष्ट्रपति उमर अल बशीर को प्रत्यर्पण नहीं किया जायेगा। देश के नए सैन्य शासकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बशीर नरसंहार और युद्ध अपराधों के मामले में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) द्वारा वांछित है।

इसे भी पढ़ें: हजारों सूडानी प्रदर्शनकारियों ने खार्तूम में राष्ट्रपति के खिलाफ किया प्रदर्शन

लेफ्टिनेंट जनरल उमर जैनुल आबदीन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वर्तमान में राष्ट्रपति हमारी हिरासत में है।’’ वह सैन्य परिषद की राजनीतिक समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट पर पूछ गए प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हम बतौर सैन्य परिषद, राष्ट्रपति को अपने कार्यकाल में विदेश नहीं भेजेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: विस्फोट से सूडान में धातु का कबाड़ इकट्ठा करने वाले 8 बच्चे की हुई मौत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़