Suicide Bomb Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिक की मौत

Suicide Bomb Attack
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 26 2024 3:53PM

इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले में विस्फोटकों से भरे वाहन को टक्कर मार दी। गंडापुर ने कहा कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनके काफिले पर किए गए हमले के दौरान हुए विस्फोट में पांच चीनी नागरिक मारे गए। रॉयटर्स ने क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले में विस्फोटकों से भरे वाहन को टक्कर मार दी। गंडापुर ने कहा कि हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के दूसरे बड़े नेवी एयरबेस में में घुसे BLA Fighters, मुनीर की सेना से आर-पार की जंग

दासू एक महत्वपूर्ण बांध परियोजना का केंद्र है, पिछले हमलों का निशाना रहा है। 2021 में दासू में हुए हमले में दो पाकिस्तानी बच्चों सहित नौ चीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को दासू जलविद्युत परियोजना स्थल पर ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। प्रारंभ में हमले की प्रकृति को लेकर भ्रम था, कुछ रिपोर्टों से पता चला कि यह एक बस दुर्घटना थी। हालाँकि, बाद की जाँच से पता चला कि यह वास्तव में एक आतंकवादी हमला था। बस में जोरदार धमाका हुआ, जिससे वह खड्ड में जा गिरी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़