ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को सुल्तान कबूस ने दी शाही माफी’’

sultan-qaboos-gave-17-indians-who-were-given-the-punishment-in-oman-royal-pardon

ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर ‘‘शाही माफी’’ दी। दूतावास ने ट्वीट किया कि भारत सरकार एक मित्र देश द्वारा दिखाई गई इस करुणा भावना की सराहना करती है।

नयी दिल्ली। ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर ‘‘शाही माफी’’ दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि हम ईद-उल-फित्र के मुकद्दस मौके पर दिखाई गई ओमान के माननीय सुल्तान कबूस की इस रहमदिली की सराहना करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पोप ने रोमानिया में कम्युनिस्ट शासन के दौरान मारे गए 7 कैथोलिक शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर ‘‘शाही माफी’’ दी। दूतावास ने ट्वीट किया कि भारत सरकार एक मित्र देश द्वारा दिखाई गई इस करुणा भावना की सराहना करती है। विश्व भर में पिछले सप्ताह ईद मनाई गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़