सुषमा का भाषण ‘अभिमानी’, लेकिन पाक में आतंकवाद: चीनी मीडिया

Sushma Swarajs UN Speech ''Arrogant'' But Pak Has Terrorism: Chinese Media
[email protected] । Sep 26 2017 10:55AM

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ सुषमा स्वराज के तीखे हमले को एक चीनी अखबार ने ‘अभिमानी’ बताया है लेकिन यह भी स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है।

बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ सुषमा स्वराज के तीखे हमले को एक चीनी अखबार ने ‘अभिमानी’ बताया है लेकिन यह भी स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है। चीन सरकार द्वारा संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान में आतंकवाद है। लेकिन आतंकवाद का समर्थन करना क्या देश की राष्ट्रीय नीति है? आतंकवाद का निर्यात करके पाकिस्तान को क्या फायदा मिल सकता है? पैसा या सम्मान?’’

गौरतलब है कि सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में दोनों देशों को आजादी मिलने के बाद से भारत की उपलब्धियों की पाकिस्तान से तुलना की थी और आतंकवाद के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़