मार्केल के काफिले में घुसने की कोशिश करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार
चेक पुलिस ने प्राग में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के दौरे के दौरान उनके मोटर काफिले में अपना वाहन घुसाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
प्राग। चेक पुलिस ने प्राग में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के दौरे के दौरान उनके मोटर काफिले में अपना वाहन घुसाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता जोजेफ बोकान ने बताया कि काले रंग की एक मर्सिडीज कार में गुरुवार को एक व्यक्ति ने ‘प्राग हवाई अड्डे और चेक सरकार के मुख्यालयों के बीच से गुजर रहे मार्केल के काफिले में अपने वाहन के साथ घुसने का प्रयास किया।’’
उन्होंने बताया कि संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है और मार्केल को कोई ‘खतरा नहीं हुआ।’ बोकान ने बताया, ‘‘जैसे ही उसने काफिले में घुसने का प्रयास किया, सड़क की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।’’ उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध को काबू में करने के लिए आग्नेयाशास्त्रों का प्रयोग किया था। मार्केल ने गुरुवार को चेक प्रधानमंत्री बोहुसलाव सोबोत्का और राष्ट्रपति मिलोस जेमन से मुलाकात की।
अन्य न्यूज़