Taiwan की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने चीन वार्ता के लिए सेवानिवृत्त Americi एडमिरल का स्वागत किया

Minister Sheikh Rashid
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस पूर्व एडमिरल ने इस दशक में द्वीप पर चीनी हमले को लेकर आगाह किया था। सेवानिवृत्त एडमिरल फिल डेविडसन एक समूह के साथ सोमवार को राजधानी ताइपे पहुंचे। उनके साथ आये समूह में अमेरिकी थिंक टैंक ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ एशियन रिसर्च’ के सहयोगी शामिल हैं।

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने अमेरिकी हिंद प्रशांत कमान के पूर्व प्रमुख का, इस स्वसाशित द्वीप पर चीन की ओर से बढ़ते दबाव के बीच बृहस्पतिवार को स्वागत किया। इस पूर्व एडमिरल ने इस दशक में द्वीप पर चीनी हमले को लेकर आगाह किया था। सेवानिवृत्त एडमिरल फिल डेविडसन एक समूह के साथ सोमवार को राजधानी ताइपे पहुंचे। उनके साथ आये समूह में अमेरिकी थिंक टैंक ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ एशियन रिसर्च’ के सहयोगी शामिल हैं। डेविडसन के यहां पहुंचने से पहले कई प्रतिनिधि ताइवान की यात्रा कर चुके हैं।

ताइवान के बारे में चीन दावा करता है कि यह उसका हिस्सा है। पिछले साल अगस्त में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था, जिसके बाद से अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था। डेविडसन ने कहा, ‘‘मैं यहां अपने मेजबानों को सुनने और उनसे सीखने के लिए आया हूं। अब तक मैंने यही दोनों काम किये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज राष्ट्रपति साई के साथ अपनी चर्चा जारी रखने और सुरक्षा वातावरण पर उनका दृष्टिकोण जानने तथा अमेरिका-ताइवान संबंधों पर उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं।’’

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले कुछ वर्षों में ताइवान के पास नौसेना के जहाजों और लड़ाकू विमानों को भेजकर इस द्वीप पर अपना दबाव बढ़ा दिया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि चीन के 20 लड़ाकू विमानों ने केंद्रीय रेखा का उल्लंघन कर ताइवान की खाड़ी में प्रवेश किया है। यह केंद्रीय रेखा 1949 में हुए गृह युद्ध के दौरान अलग हुए दोनों भागों के बीच लंबे समय से अनधिकारिक बफर क्षेत्र की भूमिका निभाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़