International Highlights: अफगानिस्तान में तालिबान ने एक और प्रांत की राजधानी पर किया कब्जा

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने हड़कंप मचाया हुआ है। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के एक और प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने हड़कंप मचाया हुआ है। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के एक और प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। चीन के राजदूत नोंग रोंग ने रावलपिंडी में गृह मंत्री शेख राशिद से मुलाकात की और देश में चीनी नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा पर चर्चा की। 

अफगानिस्तान में तालिबान का हड़कंप जारी, एक और प्रांत की राजधानी पर किया कब्जा

अफगानिस्तान में तालिबान ने सोमवार को एक और प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच बागियों के हमले जारी हैं। हाल के हफ्तों में समूचे अफगानिस्तान में उग्रवादियों ने बढ़त हासिल की है और जिलों तथा बड़े ग्रामीण हिस्से पर नियंत्रण करने के बाद प्रांतीय राजधानियों की ओर अपना रूख किया है। वहीं वे देश की राजधानी काबुल में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा और संयुक्त राष्ट्र की इस चेतावनी के बावजूद हमले हो रहे हैं कि सैन्य तौर पर जीत और सत्ता पर काबिज़ होने पर मान्यता नहीं दी जाएगी।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक वैन में गैस सिलेंडर फटने से 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मिनी बस से टक्कर लगने के बाद एक वैन में गैस सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, घटना रविवार को गुजरांवाला में हुई।

पाकिस्तान के परियोजनाओं में काम कर रहे चीनी नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी इमरान सरकार

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार चीन के राजदूत नोंग रोंग ने रावलपिंडी में गृह मंत्री शेख राशिद से मुलाकात की और देश में चीनी नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा पर चर्चा की। राशिद ने नोंग से कहा कि पाकिस्तान देश में विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि सीपीईसी परियोजना ‘‘किसी बाहरी साजिश का शिकार’’ नहीं बनेगी। मंत्री ने कहा कि कोई भी ताकत पाकिस्तान और चीन के संबंधों में बाधा नहीं बन सकती।

अल्पसंख्यक समुदाय के 4 मंदिरों में उपद्रवियों का हमला, 10 लोगों को किया गिरफ्तार

बांग्लादेश के खुलना जिले में उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम चार मंदिरों, कुछ दुकानों और घरों पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, घटना शनिवार को रूपशा उपजिला के शियाली गांव में हुई।

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम धमाका, दो पुलिसकर्मियों की मौत, 12 लोग घायल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक लग्जरी होटल के पास रविवार को पुलिस की वैन को निशाना बनाकर किए गए एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि आठ पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़