पाक को एफ-16 देने के लिए करदाताओं के धन का इस्तेमाल नहीं
वाशिंगटन। अमेरिका पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान मुहैया कराने के लिए करदाताओं के धन का इस्तेमाल करने का इच्छुक नहीं है। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसे समय में कही गई है जब एक दिन पहले अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई थी कि इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद से निपटने के बजाए भारत के खिलाफ किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को अमेरिका से आठ एफ-16 विमान खरीदने के लिए 70 करोड़ डॉलर का प्रबंध करना होगा।
विदेश मंत्रालय ने इस बिक्री के संबंध में पिछले साल के अंत में कांग्रेस को अधिसूचना दी थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट में प्रशासन में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि सीनेट में सीनेटरों के प्रभाव के कारण अमेरिका सरकार पाकिस्तान को एफ-16 बेचने के लिए करदाताओं के धन का इस्तेमाल नहीं करेगी। अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह बात बताई। कांग्रेस की अधिसूचना के अनुसार इसे विदेशी सैन्य वित्तपोषण के तहत अनुसूचित किया गया है।
अन्य न्यूज़