अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमला, छह की मौत, 33 जख्मी

Terrorist attack in Afghanistan''s Jalalabad, 6 killed, 33 wounded
[email protected] । May 13 2018 5:36PM

पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में आज आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया और एक सरकारी इमारत पर धावा बोल दिया। इस घटना में छह असैन्य लोगों की मौत हो गई।

जलालाबाद (अफगानिस्तान)। पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में आज आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया और एक सरकारी इमारत पर धावा बोल दिया। इस घटना में छह असैन्य लोगों की मौत हो गई। नंगरहार प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने एएफपी को बताया कि शहर के वित्त निदेशालय के नजदीक दो विस्फोट हुए। उन्होंने बताया कि कई हमलावर इमारत में घुस गए। खोगयानी ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में हैं और उनका पीछा कर रहे हैं तथा उनसे लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘अब तक छह असैन्य लोगों की मौत हो चुकी है और 33 अन्य जख्मी हुए हैं। एक हमलावर को भी ढेर कर दिया गया है। सफाई अभियान चल रहा है।’’ 

इससे पहले शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि अस्पतालों में चार शव और तकरीबन 20 घायलों को लाया गया है। हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। जलालाबाद नंगरहार प्रांत की राजधानी है। इस प्रांत की सरहद पाकिस्तान से लगती है। इस प्रांत के कुछ इलाके इस्लामिक स्टेट का गढ़ हैं लेकिन तालिबान के लड़ाके भी वहां सक्रिय हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़