चीन में छिपाया जा रहा है पनामा से जुड़ी रिपोर्टों को
बीजिंग। चीन के इंटरनेट सेंसर और सरकारी मीडिया संगठन पनामा की एक विधि कंपनी के दस्तावेज लीक होने जुड़ी रिपोर्ट को छिपा रहे हैं जिसमें चीन के नेताओं पर भी धन छिपाने के अरोप लगे हैं। रिपोर्टों के अनुसार लीक हुए दस्तावेजों में राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत चीन के कई वर्तमान और पूर्व नेताओं के रिश्तेदारों के नाम दर्ज हैं। चीन में वेबसाइटों और सोशल मीडिया के वे पेज नहीं खुल रहे हैं जिनमें ‘पनामा डॉक्यूमेंट्स’ दर्ज है।
हालांकि पनामा से जुड़ी खबरों को ढूंढने पर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और अन्य लोगों से संबंधित खबरें दिख रही हैं लेकिन चीन से संबंधित खबरें नहीं दिख रही हैं। इसी बीच सरकार से जुड़े ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया है कि इन दस्तावेजों को लीक किये जाने के पीछे अज्ञात ‘‘शक्तिशाली ताकत’’ है। इसमें कहा गया है कि पश्चिम के प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाया गया है और खासकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को। अखबार में चीनी व्यक्तियों के संलिप्तता की कोई चर्चा नहीं है।
अन्य न्यूज़