मूसलाधार बारिश से बेहाल पाकिस्तान, घर की छत गिरने से 5 लोगों की मौत

The roof of the house collapsed due to torrential rain in Pakistan

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।बचाव अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सभी सात सदस्य मलबे में दब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई।शेष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना पर दुख जताया है।

पेशावर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के चलते मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना मंगलवार को देर रात पेशावर में इंकलाब कॉलोनी में हुई।

इसे भी पढ़ें: हर दिन उत्तर कोरिया कर रहा मिसाइल का परीक्षण, युद्ध से बचाव के लिए हो रहा सबकुछ

बचाव अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सभी सात सदस्य मलबे में दब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई।शेष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़