अमेरिकी सेना ने कहा, जापानी टैंकर पर ईरान से मिलती-जुलती बारूदी सुरंग से हुआ हमला

the-us-army-said-the-attack-on-japanese-tanker-near-land-mines-is-related-to-iran-tanker

अमेरिकी नौसैन्य बल की मध्य कमान के कमांडर सीन किडो ने कहा कि हमले में इस्तेमाल की गई लिम्पेट बारूदी सुरंग ईरान की बारूदी सुरंगों से मिलती-जुलती है जो तेहरान की सैन्य परेडों में पहले ही सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जा चुकी हैं।

फुजैरा। पश्चिम एशिया में मौजूद अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि पिछले सप्ताह ओमान की खाड़ी में जापान के एक टैंकर पर जिस तरह की बारूदी सुरंग से हमला किया गया, उससे मिलती-जुलती बारूदी सुरंगें ईरान के पास हैं। इस हमले में जापान का टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया था।

इसे भी पढ़ें: टैंकरों पर ईरानी हमले के दावे को पुख्ता करने के लिए अमेरिका ने जारी की तस्वीरें

अमेरिकी नौसैन्य बल की मध्य कमान के कमांडर सीन किडो ने कहा कि हमले में इस्तेमाल की गई लिम्पेट बारूदी सुरंग ईरान की बारूदी सुरंगों से मिलती-जुलती है जो तेहरान की सैन्य परेडों में पहले ही सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के शहजादे ने दोहरे टैंकर हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया

संयुक्त अरब अमीरात के फुजैरा में किडो ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी सेना ने जापानी पोत पर हमला करने वालों के फिंगर प्रिंट सहित बायोमीट्रिक जानकारी हासिल कर ली है। हुरमूज जलडमरूमध्य के बाहर ईरानी तट के नजदीक 13 जून को दोहरे हमले में दो तेल टैंकर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़