दुनिया के सबसे रईस इंसान की पहली अंतरिक्ष यात्रा, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई उड़ान

Jeff Bezos
अभिनय आकाश । Jul 20 2021 7:27PM

मेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेफर्ड चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर निकला और कुछ ही देर में सकुशल धरती पर लौट आया। बेजोस के साथ 82 साल की बुर्जुग भी रहीं और 18 साल का स्टूडेंट भी।

आप छुट्टियां मनाने के लिए कहां जाते हैं। कुछ लोग कहेंगे जैसा कि इन दिनों तस्वीरों में भी देखने को मिला पहाड़ों पर मसूरी, मनाली, शिमला या डलहौजी जैसे किसी हिल स्टेशन पर। कुछ कहेंगे गोवा या केरल के किसी शी बीच पर। लेकिन अब दुनिया के अमीर धरती से दूर अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेफर्ड चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर निकला और कुछ ही देर में सकुशल धरती पर लौट आया। बेजोस के साथ 82 साल की बुर्जुग भी रहीं और 18 साल का स्टूडेंट भी। जेफ बेजोस के साथ उनके भाई भी इस यात्रा पर गए। इसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई यानी आज शाम 6.45 बजे वेस्ट टेक्सास के ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई। कैप्सूल ने चारों अंतरिक्षयात्रियों को जीरो ग्रैविटी का आनंद दिलाया. उसके बाद टीम सुरक्षित शाम 6.52 मिनट पर लौट आ। 

इसे भी पढ़ें: स्पेस की करनी है सैर? अंतरिक्ष घूमने के लिए कराए उड़ान बुक! ऐसे करनी होगी बुकिंग

ब्ल्यू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट अपोलो 11 के चांद पर उतरने की 52वीं वर्षगांठ पर यात्रियों के साथ रवाना हुआ। बेजोस के सपनों को साकार करने वाली यह उड़ान 2015 ने न्यू शेपर्ड रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष की 15 सफल परीक्षण उड़ानों के बाद हुई। एलन शेफर्ड अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी नागरिक थे और न्यू शेफर्ड रॉकेट और कैप्सूल का नाम 1961 के एस्ट्रोनॉट एलन शेफर्ड के नाम पर रखा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़