Jammu- Kashmir में चार आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क

Jammu Kashmir Police
Google Creative Commons

एक विशेष अभियान चलाया है और उसी के तहत उसने उच्च न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित इन चारों आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क की हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तान या पीओके चले गये थे और वे फिलहाल वहीं हैं।

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चार आतंकवादियों की संपत्तियां बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली गयीं जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से अपना काम कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान में रहकर काम कर रहे इन वांछित स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने फरार/वांछित आतंकवादियों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया है और उसी के तहत उसने उच्च न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित इन चारों आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क की हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तान या पीओके चले गये थे और वे फिलहाल वहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तब से वे लगातार जम्मू कश्मीर के हंदवारा एवं अन्य क्षेत्रों आतंकवादियों से अपने हिसाब से आतंकी गतिविधियां कराने तथा आतंकवाद को पुनस्र्थापित करने एवं उसे फैलाने में लगे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़