पोलैंड में अदालतों के पुनर्गठन के विरोध में हजारों ने किया प्रदर्शन

Thousands protest in Poland against court reorganizations
[email protected] । Jul 21 2017 11:46AM

सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट सहित न्यायपालिका के सभी स्तरों को पुनर्गठित करने के अभियान का व्यापक विरोध हो रहा है। वारसॉ सहित देश के सभी शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतर कर इसका विरोध किया।

वारसॉ। पोलैंड में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट सहित न्यायपालिका के सभी स्तरों को पुनर्गठित करने के अभियान का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है। वारसॉ सहित देश के सभी शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतर कर इसका विरोध किया। गौरतलब है कि पुनर्गठन के लिये लाये गये विवादास्पद कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट पर न्यायाधीशों के स्थान पर राष्ट्रपति का नियंत्रण होगा।

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर परिवर्तन के इस फैसले का बचाव किया जबकि सरकार के विरोधियों ने राष्ट्रपति से इन बदलावों को अस्वीकार करने का आग्रह किया है। वारसॉ में राष्ट्रपति आवास के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन के हुजूम में गुरुवार को विपक्षी दल के सांसद और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारियों ने मोमबत्तियां जलाईं, पोलैंड और यूरोपीय संघ के झंडे लहराये तथा ‘‘स्वतंत्र अदालतों’’ और ‘‘लोकतंत्र’’ के नारे लगाये। आलोचकों का कहना है सुप्रीम कोर्ट कानून और पहले आये दो विधेयकों से न्यायिक प्रक्रिया की स्वतंत्रता खत्म हुई है और लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़