तीन भारतीय नौसैन्य पोतों ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की

Naval ships
ANI

आईएनएस किल्टान ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों, पारस्परिक हित एवं सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था।

दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की अभियानगत तैनाती के तहत इसके तीन पोतों ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह तैनाती क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच हुई।

भारतीय नौसेना द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार, आईएनएस दिल्ली, आईएनएस शक्ति और आईएनएस किल्टान ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों, पारस्परिक हित एवं सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था। इसमें कहा गया कि यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की अभियानगत तैनाती का हिस्सा थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़